Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरGrocery shopkeeper was shot to digest committee 39 s money

कमेटी का पैसा पचाने को किराना दुकानदार को मारी थी गोली

कमेटी का पैसा पचाने के लिए हसनपुर थाना के दूधपूरा में किराना व्यवसायी को गोली मारी गयी थी। यह खुलासा रोसड़ा अनुमंडल पुलिस ने छह अपराधियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 14 May 2021 09:30 PM
share Share

रोसड़ा । एक प्रतिनिधि

कमेटी का पैसा पचाने के लिए हसनपुर थाना के दूधपूरा में किराना व्यवसायी को गोली मारी गयी थी। यह खुलासा रोसड़ा अनुमंडल पुलिस ने छह अपराधियों की गिरफ्तारी करने के बाद किया है। पुलिस ने घटना के महज 12 दिनों के अंदर गोलीकांड की गुत्थी सुलझाने के साथ इस कांड में संलिप्त छह अपराधियों को असलहों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त की गई बाइक व छह मोबाइल भी बरामद की है। इस संबंध में शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पर आहूत प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सहरियार अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार निवासी ओमप्रकाश लाल का पुत्र विकास कुमार, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साखमोहन निवासी गोपाल प्रसाद सिंह का पुत्र राहुल कुमार उर्फ पनिया व ललन सिंह का पुत्र मन्नु कुमार उर्फ अन्नु, रोसड़ा थाना क्षेत्र के हिरमिया निवासी राजकुमार महतो का पुत्र मनीष कुमार, इसी गांव के लक्ष्मण दास का पुत्र राजू कुमार तथा पांचूपुर निवासी रामसेवक पासवान का पुत्र मुकेश पासवान शामिल है।

एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी मुकुन्द लाल के भाई राकेश लाल के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद मामले के उदभेदन के लिए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। रोसड़ा एसडीपीओ सहरियार अख्तर के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम में हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, विभूतिपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी व हसनपुर थाना के एसआई जोगेन्द्र सिंह तथा डीआईयू समस्तीपुर के अरविंद कुमार शामिल थे। एसआईटी टीम ने सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये मामले से जुड़े कई क्लू हासिल करने के बाद छापेमारी शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज से मिले हुलिया के आधार पर टीम ने दुधपुरा निवासी विकास को धर दबोचा। जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी विकास ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई अहम राज पुलिस को बताए। आरोपी ने बताया कि किराना व्यवसायी की हत्या के लिए उसने एक शूटर को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। इसके अलावे कांड में शामिल अन्य साथियों के नाम भी उसने पुलिस के समक्ष बताया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने बीते गुरुवार रात हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ मैदान से पांच अपराधियों को दबोचा। हालांकि इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर दो आरोपी फरार होने में सफल रहे। धराये पांच अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। वहीं इन सबों की निशानदेही पर उक्त घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त की गई बाइक भी बरामद की गयी। इसके अलावे इन सबों के पास से छह मोबाइल भी बरामद की गयी। एसडीपीओ ने बताया कि उक्त सभी अपराधी एक बार फिर किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की नीयत से मंगलगढ़ मैदान में जुटे थे। जहां समय रहते पुलिस ने छापेमारी कर इनके मनसूबे पर पानी फेर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि विकास ने किराना व्यवसायी की हत्या की साजिश रची थी और उसने विभूतिपुर के शूटर पनिया को इसकी सुपारी दी थी। पनिया पूर्व में भी मर्डर के मामले में जेल जा चुका है। वहीं अन्य आरोपी का भी अपराधिक इतिहास है, जिसे खंगाला जा रहा है। हालांकि इस पूरे मामले को क्रिएट करने व एक -दूसरे को जोड़ने वाला मास्टरमाइंड रोसड़ा के शारदानगर का रहनेवाला राकेश महतो व विकास का साथी खड़हिया निवासी बमबम राय फरार होने में सफल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

कमिटी के पैसे को लेकर था विवाद

किराना व्यवसायी मुकुन्द लाल पर हुए हमले के पीछे कमिटी के पैसे का विवाद बताया जाता है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सहरियार अख्तर ने बताया कि अनुसंधान के दौरान मुकुन्द लाल व विकास कुमार के बीच कमिटी के पैसे के लेन-देन की बात सामने आई। दोनों एक कमिटी चलाया करते थे। जिसमें व्यवसायी मुकुन्द लाल का करीब दस लाख रुपया विकास कुमार के यहां बकाया था। इसी पैसे की मांग बराबर मुकुन्द लाल विकास से किया करते थे और विकास पैसे देने को लेकर टाल-मटोल किया करता था। इधर, विकास और बमबम के बीच भी पैसे का कुछ लेनदेन था। इनलोगों ने व्यवसायी मुकुन्द का पैसा नहीं लौटाने और उसकी हत्या कर दिए जाने की ही साजिश रच डाली। इसके लिए विकास ने विभूतिपुर के शूटर पनिया को हायर किया। पनिया अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बाइक से बीते 02 मई दिनदहाड़े मुकुन्द के दुकान पहुंचा और उस पर गोली चला दी । जिससे मुकुन्द गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ये सारी वारदातें भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें