Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsGrand Ram Navami Celebration at Mahavir Mandir in Dalsinghsarai

दलसिंहसराय में भव्यता के साथ रामनवमी पूजन महोत्सव का किया गया आयोजन

दलसिंहसराय के महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में जय महाकाल दल द्वारा रामनवमी पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और महाआरती...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 6 April 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
दलसिंहसराय में भव्यता के साथ रामनवमी पूजन महोत्सव का किया गया आयोजन

दलसिंहसराय। दलसिंहसराय शहर के महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में पहली बार जय महाकाल दल (बिहार) ने रामनवमी पूजन महोत्सव का भव्य आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में भाग लेकर श्रद्धालुओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव पर पूजा-अर्चना की एवं सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्य का आशीर्वाद मांगा। दो दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन पूजन कार्यक्रम के अलावे महोत्सव स्थल पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जागरण में प्रतिभागियों ने भक्ति भजनों एवं भक्ति गीतों को सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति की रसधारा में डुबकी लगाने को बाध्य कर दिया। वहीं शाम में भव्यता के साथ महाआरती का आयोजन हुआ। मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान जय श्रीराम एवं जय हनुमान के जयकारे से शहर गुंजायमान हो रहा था। आयोजन की सफलता में सोनू सिंह राजपूत काफी सक्रिय नजर आये। उधर, शम्भुआ गांव स्थित शम्भुनाथ ठाकुरवाड़ी परिसर में रामनवमी के अवसर पर अष्टयाम यज्ञ को लेकर 551 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। वहीं कोनैला पंचदेवता मंदिर, मथुरापुर एवं रामपुर जलालपुर ठाकुरबाड़ी, श्रीराम जानकारी मंदिर 33 नम्बर गुमटी मोहल्ला, सहाय साह ठाकुरबाड़ी सहित सभी मंदिरों में रामनवमी उत्सव मनाया गया। सभी मंदिरों की सजावट की गई थी तथा भक्ति भजन, कीर्तन आदि का भी आयोजन किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें