गंगा आरती में दिखी बनारस जैसी भव्यता, बड़ी संख्या में जुटे लोग
मोहनपुर में जल शक्ति मंत्रालय की नमामि गंगे परियोजना के तहत रसलपुर के सीढ़ी घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ। विधायक राजेश कुमार सिंह मुख्य यजमान रहे, और...

मोहनपुर। जल शक्ति मंत्रालय की नमामि गंगे परियोजना के तहत जिला गंगा समिति ने रसलपुर के सीढ़ी घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया। यह कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ। संचालन वरीय उप समाहर्ता स्नेहा कुमारी और पुष्पिता झा ने किया। गंगा आरती के मुख्य यजमान विधायक राजेश कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम में बनारस से आए आचार्य राजमंद पांडे, शुभम त्रिवेदी व शिवम मिश्रा ने आरती कराई। आरती के समय बनारस की गंगा आरती जैसी भव्यता नजर आ रही थी। घाट पर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे और सभी गंगा मइया के प्रति अपनी भक्ति भावना निवेदित कर रहे थे। संपूर्ण गंगा घाट और आसपास भक्ति और उल्लास का वातावरण पसरा हुआ था। मौके पर जिला गंगा समिति के डीपीओ निरजेश कुमार, जदयू के मोहीउद्दीन नगर प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह गुल्लू, क्षत्रिय चेतना मंच के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, घरनीपट्टी पूर्वी के मुखिया अमरेन्द्र कुमार सिंह, भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर कुणाल कुमार सिंह, गंगा समग्र के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य उमाकांत निषाद, नमामि गंगे के जिला संयोजक भाई रणधीर, धर्मवीर कुंवर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।