आज से ई-लाइब्रेरी पर पढ़ाई के साथ वीडियो भी देखेंगे
कोरोना महामारी से स्कूलों की बंदी के कारण घर पर रह रहे बच्चे शिक्षा विभाग के ई-लेब्रेरी पर पढ़ाई करने के साथ पढ़ाई से संबंधित वीडियो भी देख...
समस्तीपुर निस
कोरोना महामारी से स्कूलों की बंदी के कारण घर पर रह रहे बच्चे शिक्षा विभाग के ई-लेब्रेरी पर पढ़ाई करने के साथ पढ़ाई से संबंधित वीडियो भी देख सकेंगे। क्लास एक से 12 तक के बच्चों को इस एप से शैक्षिक लाभ मिलेगा। डीपीओ समग्र शिक्षा शिवनाथ रजक ने बताया कि यह आधुनिक एप शिक्षा विभाग ने लांच कर दिया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने पूरे बिहार के कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए यह पोर्टल व ऐप ई-लॉट्स लांच हुआ है। इसके माध्यम से बच्चे ऑनलाइन किताबों के साथ-साथ पाठ से संबंधित वीडियो सामग्री का भी लाभ एक ही जगह उठा सकते हैं। आने वाले समय में इस लाइब्रेरी में शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित सभी प्रकार के ट्रेनिंग मॉड्यूल और अध्ययन सामग्रियों को अपलोड किया जाएगा। बिहार पहला राज्य बन गया जिसने अपनी ई-लाइब्रेरी खुद बनायी है। अब बच्चे एक ऐप के माध्यम से सारे पाठ्य पुस्तकों को आसानी से पढ़ सकते हैं साथ ही उससे जुड़े हुए वीडियोज को भी वहीं देख सकते हैं साथ ही अपना स्व-मूल्यांकन भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।