छठ व्रतियों के बीच वस्त्र वितरण
समस्तीपुर में श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा चंदौली गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। डॉ. मनोज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य जांच के बाद दवाइयां वितरित कीं। इसके साथ ही छठ व्रत श्रद्धालुओं को...
समस्तीपुर। श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में सोमवार को चंदौली गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच के बाद दवाइयां दी। सभी छठ व्रत श्रद्धालुओं के बीच साड़ी, धोती व पूजन सामग्री का वितरण भी किया। मौके पर विजय कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी, विजय कुमार प्रभाकर, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार सिंह, अबधेश कुमार सिंह आदि थे। वारिसनगर में जेई ने किया घाटों का निरीक्षण
वारिसनगर। प्रखंड में बिजली विभाग के जेई रवि कुमार ने सोमवार को विभिन्न छठ घाट से गुजरनेवाले जाने वाले बिजली के हाईटेंशन तारों का निरीक्षण किया। टीम में शामिल मानव बल टुनटुन सहनी, श्याम मंडल, मंगल कुमार के साथ रोहुआ, गोही, धनहर, डरसुर, धुरलख, रामपुर विशुन पंचायत आदि घाटों पर निरीक्षण के बाद हाईटेंशन तारों को दुरुस्त कराया। जेई ने बताया कि मानव बल इन हाईटेंशन तारों की सतत निगरानी करेंगे व आवश्यकता अनुसार कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति भी बाधित की जा सकती है। छठ पर्व को लेकर विद्युत विभाग पूर्णत: अलर्ट मोड में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।