नि:शुल्क नेत्र शिविर में 150 मरीजों की हुई जांच
आनंदमार्ग यूनिवर्सल रीलीफ टीम के तत्वाधान में शुक्रवार को पूसा के पातेपुर गोपीनाथ में नि:शुल्क नेत्र व अन्य सामान्य रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया।
पूसा, निज संवाददाता। आनंदमार्ग यूनिवर्सल रीलीफ टीम के तत्वाधान में शुक्रवार को पूसा के पातेपुर गोपीनाथ में नि:शुल्क नेत्र व अन्य सामान्य रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 150 से अधिक मरीजो की जांच के बाद समुचित सलाह व दवा दी गई। टीम की सचिव शांति सुमन व डॉ. संगीता देव ने बताया कि जांच के बाद करीब 70 मरीजो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। उनका नि:शुल्क ऑपरेशन सदर अस्पताल में कराया जायेगा। मरीजो को लाने-ले जाने के साथ ठंड से बचाव के लिए कंबल आनंदमार्ग की टीम उपलब्घ करायेगी। मौके पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. शिप्रा कुमारी, महेश्वर कुमार, महेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार, प्रशांत कुमार, अनिता देवी, सुरेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।