Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFraud in Khanpur Seven Lakhs Withdrawn Without Construction of Soak Pits

सोख्ता बना नहीं, निर्माण मद की राशि की हो गयी निकासी

खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर पंचायत में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत केवल दो सोख्ता बनाकर सात लाख रुपये की राशि की निकासी की गई। ग्रामीणों ने फर्जीवाड़े की शिकायत की, जिसके बाद जांच में आरोप सत्य पाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 2 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on

खानपुर, निज संवाददाता। खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर पंचायत में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत सोख्ता बनाये बगैर रुपये की निकासी कर ली गयी। इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने फर्जीवाड़े के खिलाफ आवेदन देकर जांच कराने की प्रशासन से मांग की। ग्रामीणों कके आवेदन के आलोक में कार्यपालक दंडाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने मामले की जांच की तो ग्रामीणों के आरोप को सत्य पाया। कार्यपालक अधिकारी ने बताया है कि जांच में मात्र दो सोख्ता का निर्माण पाया गया जबकि 36 सोख्ता बनना था। सभी सोख्ता का निर्माण पूरा किये बगैर सात लाख की राशि की निकासी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद उन्होंने एसडीओ को रिपोर्ट सौंप दी है। बता दें कि खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर पंचायत में 36 सोख्ता का निर्माण कराना था। जिसके लिए सात लाख रुपये का प्राक्कलन बनाया गया था। लेकिन सभी सोख्ता बनाये बगैर राशि की निकासी कर ली गयी। इस संबंध में श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के जयराम सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच कराने के साथ कार्रवाई करने का आग्रह किया था। बताया गया है कि एसडीओ के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी ने श्रीपुर गाहर में योजना के क्रियान्वयन की भौतिक जांच की। जिसमें उन्होंने फर्जीवाड़े को पकड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें