बाढ़ के पानी में डूबने से तीन युवती समेत चार की मौत
जिले में अलग-अलग दो जगहों पर डूबने से तीन युवती व एक किशोर की मौत हो गयी। रोसड़ा में जहां तीनों युवती डूब गईं, वहीं खानपुर में एक किशोर...
जिले में अलग-अलग दो जगहों पर डूबने से तीन युवती व एक किशोर की मौत हो गयी। रोसड़ा में जहां तीनों युवती डूब गईं, वहीं खानपुर में एक किशोर डूबा।
मिली जानकारी के अनुसार, रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव में मंगलवार को बूढ़ी गंडक के तटबंध के भीतर बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान तीन युवतियों की डूबने से मौत हुई। वहीं एक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मृतका की पहचान गांव के ही वार्ड नं 07 निवासी मो. सनाउल्लाह की पुत्री निराली परवीन (18), मो. मुख्तार की पुत्री रोशनी परवीन (14) तथा हसनपुर थाना क्षेत्र के केसरौरा निवासी सरवर आलम की पुत्री मुस्कान (16) के रूप में की गयी है। मुस्कान अपने ननिहाल में रह रही थी। घटना की सूचना पर रोसड़ा पुलिस पहुंची। तब तक ग्रामीणों सभी को पानी से निकालने में जुटे हुए थे। कुछ ही देर बाद चारों युवतियों को पानी से बाहर निकाल लिया गया। पर इसमें तीन की मौत हो चुकी थी। जबकि एक की जान बच गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
मौके पर मौजूद बीडीओ अनुरंजन कुमार, एसआई अशोक कुमार सिंह, सीताराम दास, एएसआई राजीव रंजन, शिवशंकर प्रसाद व मुखिया मो. कोरैश तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा काफी समझाये-बुझाए जाने के बाद भी परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं हुए। पुलिस व प्रशासन ने पंचनामा कराने के बाद परिजनों से आवेदन लेकर शव सौंप दिया। बताया गया है कि दोपहर करीब 12 बजे चारों युवती नहाने गयी थी। लोगों के अनुसार घर के समीप तटबंध रहने व अभी बाढ़ के कारण नदी का पानी बांध में सटे रहने को लेकर प्राय: मोहल्ले के बच्चे पानी में नहाने जाते हैें। नहाने के क्रम में एक के बाद एक चारों युवती पानी में डूब लगने लगी। बांध के समीप ही मोहल्ला रहने के कारण फौरन इसकी जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को हो गयी। आनन-फानन में गांव के युवाओं ने पानी में छलांग लगा दी। करीब एक घंटे बाद चारों युवतियों को बाहर निकाल लिया गया।
इधर, खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली पंचायत के मुर्गियाचक गांव स्थित वार्ड एक में मंगलवार शाम स्नान करने के क्रम में एक बालक की डूबने से मौत हो गई। मृत किशोर की पहचान पवन दास के पुत्र शिवन दास 9 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शिवन चार दोस्तों के साथ बूढ़ी गंडक के तटबंध के ढाब में स्नान करने गया था। वह गहरे पानी में चला गया, जहां डूब जाने से उसकी मौत हो गई। उसके दोस्तों ने उसके डूब जाने की सूचना उसके परिजनों को दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।