Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFormation of School Education Committee in presence of Police

पुलिस की मौजूदगी में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन

मध्य विद्यालय एरौत के विद्यालय शिक्षा समिति का गठन चौथी बार में पुलिस की मौजूदगी में किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैजू झा ने बताया कि चंदन देवी शिक्षा समिति की सचिव चुनी गई हैं। जहांगीरपुर उत्तर...

हिन्दुस्तान टीम समस्तीपुरFri, 6 July 2018 08:22 PM
share Share
Follow Us on

मध्य विद्यालय एरौत के विद्यालय शिक्षा समिति का गठन चौथी बार में पुलिस की मौजूदगी में किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैजू झा ने बताया कि चंदन देवी शिक्षा समिति की सचिव चुनी गई हैं। जहांगीरपुर उत्तर पंचायत की मुखिया आरती देवी की अध्यक्षता में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया। बतौर पर्यवेक्षक बीआरपी रामउदय सिंह व संकुल समन्वयक वीरेंद्र कुमार बीरबल व सुबोध प्रसाद सिंह मौजूद थे। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति के गठन को पूर्व में तीन बार बैठक बुलाई गई। सभी बैठकों में सचिव पद को लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया। इसके कारण तीनों बार गठन की प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी थी। तत्पश्चात शिक्षा समिति के गठन के लिए एसडीओ से सहयोग की अपील की गई। उनकी पहल पर तिथि निर्धारित करते हुए पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई। पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था के बीच विद्यालय शिक्षा समिति का गठन शांतिपूर्वक किया गया। पुलिस पदाधिकारी विष्णु प्रसाद सिंह दलबल के साथ मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें