अगलगी में एक लाख की सम्पति नष्ट, एक झूलसा
वारिसनगर के छतनेश्वर पंचायत में शनिवार रात आग लग गई। राजेश दास का घर और सभी सामान जल गए। अगलगी में पांच बकरी भी मरी। राजेश दास झुलस गए, लेकिन परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मुखिया बसंत देवी ने...
वारिसनगर, निज संवाददाता। छतनेश्वर पंचायत के वार्ड संख्या छह में शनिवार देर रात आग लगने से राजेश दास के घर के साथ सभी सामान जजल गये। अगलगी में पांच बकरी जलकर ममर गयी वहीं घर के लोगों को सुरक्षित निकालने के दौरान गृहस्वामी राजेश दास झुलस जाने से झुलस गया। मुखिया के पति वीणा दास व पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुकेश दास ने बताया कि बीती रात राजेश दास अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में सोया हुआ था। देर रात अचानक झोपड़ी में आग लग गयी। आग की लपट उठने के बाद घर में सोये लोग जजान बचाने के लिए बाहर भागेे। घर के बच्चों को सुरक्षित बबाहर निकालने के दौरान राजेश दास झुलस गया। वहीं आग की लपट उठने के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने आग बुुझायी। जिससेे अन्य लोगों का घर आग की चपेट में आनेे से बच सका। मुखिया बसंत देवी ने पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने के साथ सीओ से पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया है। इधर सूचना पर राजस्व कर्मी अमरजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। बताया गया है कि अगलगी से पीड़ित परिवार को करीब दो लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।