राजधानी एक्सप्रेस के जंक्शन बॉक्स में लगी आग, हड़कंप
समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी...
समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता
समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गयी। आग व धुआं देख यात्रियों में बोगी से निकलने के लिए आपाधापी लग गयी। इधर, कोच में आग लगने की सूचना से रेल महकमे में हड़कंप मच गया। आननफानन में अधिकारियों की टीम स्टेशन पर पहुंची। जांच के बाद रेलवे ने बताया कि केवल धुआं निकला था जिससे गंध आ रही थी। बोगी में आग नहीं लगी थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लगभग चालीस मिनट के बाद कोच को सुरक्षित कर ट्रेन को रवाना किया गया। साथ ही उक्त कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। रेलवे ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 02503 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्स. गुरुवार शाम समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। 18.50 बजे ट्रेन को रवाना होने के लिए सिग्नल दिया गया। उसी दौरान कोच बी चार के जंक्शन बॉक्स से धुआं निकलने लगा। यात्रियों के अनुसार धुआं के साथ आग की चिंगारी भी निकल रही थी। पूरा कोच धुआं-धुआं हो गया। कोच में तैनात आरपीएफ एस्कार्ट पार्टी के जवान की नजर पड़ी तो उसने हल्ला करते हुए वरीय अधिकारियों को सूचना दी। इधर, कोच के यात्री धड़ाधड़ प्लेटफार्म पर उतरने लगे। आग की सूचना मिलते ही स्टेशन पर तैनात अधिकारी व कर्मी पहुंचे और कोच में बिजली सप्लाई बंद कर नियंत्रित किया।
वहीं सूचना मिलते ही एडीआरएम टू जफर आजम, कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी, सीनियर डीएमई रविश रंजन, सीनियर डीईई आशुतोष झा, इंस्पेक्टर आलम अंसारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कोच की जांच पड़ताल की। इस दौरान करीब चालीस मिनट तक ट्रेन समस्तीपुर में ही खड़ी रही। बाद में कोच की रिपेयरिंग एवं निगरानी के लिये उक्त कोच में आरपीएफ, वाणिज्य, विद्युत सहित अन्य विभाग के कई सुपरवाइजरों की टीम को भी रवाना किया गया।
बयान:
जंक्शन बॉक्स के ट्रांसफार्मर के ओवरहिट होने के कारण घटना हुई है। आग नहीं लगी थी। इसके लिए ट्रेन को रोक यात्रियों को शिफ्ट कर दिया गया। कोच की निगरानी करते हुए मुजफ्फरपुर की ओर भेज दिया गया।
- अशोक माहेश्वरी, डीआरएम, समस्तीपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।