Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFire Destroys Four Homes in Mohanpur Local Response and Government Aid Initiated
आग लगने से हरदासपुर में चार घर जलकर राख
मोहनपुर के हरदासपुर दियारे में मंगलवार को अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए। आग की चिंगारी एक झाड़ी से निकली थी। ग्रामीणों ने चापाकल पंप सेट की मदद से आग बुझाई। विधायक ने अग्निपीड़ितों को सरकारी...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 19 March 2025 02:39 AM

मोहनपुर। थाना क्षेत्र के हरदासपुर दियारे में मंगलवार दोपहर अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि एक झाड़ी से आग की चिंगारी निकली और उसने आसपास के चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और चापाकल पंप सेट सहित अन्य साधनों की मदद से आग पर काबू पाया। अग्निपीड़ितों में वीर बहादुर राय, रविंद्र राय, वीरेंद्र राय और धीरेंद्र राय के नाम शामिल हैं। वहीं, विधायक राजेश कुमार सिंह ने सीओ को अग्निकांड का सर्वेक्षण करने और अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।