Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFire Destroys Dozens of Shops in Pusa Market Millions in Losses Estimated

अगलगी में दर्जनभर से अधिक दुकानें राख, लाखों का नुकसान

पूसा-सैदपुर पुल के पास मंगलवार रात आग लगने से कई दुकाने जलकर खाक हो गईं। आग का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया गया है। हादसे में लाखों का नुकसान होने की आशंका है। स्थानीय नेताओं ने पीड़ित दुकानदारों को मुआवजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 13 Feb 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
अगलगी में दर्जनभर से अधिक दुकानें राख, लाखों का नुकसान

पूसा। पूसा-सैदपुर पुल के निकट (मेन चौक)मंगलवार की देर रात आग लग गई। आग की चपेट में आने से श्रृंगार, चप्पल, फल, कपड़ा समेत करीब दर्जन भर दुकानें जलकर खाक हो गई। लोगो की मानें घटना में लाखो के नुकसान का अनुमान है। घटना का कारण शॉर्ट-सर्किट से निकली चिंगारी बताया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1.30 बजे अचानक आग की लपटे निकलने लगी। इस क्रम में पटाखो की आवाजें भी सुनाई दी। जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग की लपटें काफी तेज होने के कारण एक के बाद एक दुकानें आग की चपेट में आती गई। इस दौरान सूचना मिलने पर पूसा व चकमेहसी थाना एवं जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक दर्जनों दुकानें जल कर खाक हो चुकी। मौके से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान मो.असलम, अमृत सहनी, अंशू कुमारी, मो.नौशाद, गोपाल साह, बिरेन्द्र कुमार, खुशबू देवी, अमरजीत कुमार, मो.सकील, संगीता देवी, सोनू कुमार, मो.सलाम, राजीव राय आदि की दुकानें जल गई हैं। लोगों ने बताया कि इस दौरान शैलेश कुमार गुप्ता की दुकान की भी कई सामान जलकर नष्ट हो गये। इधर घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया रविशंकर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रंजीत झा, उपमुखिया प्रतिनिधि शत्रुधन पासवान, राजदेव महतो, राजद नेता गुड्डू राय, प्रभात कुमार राय, खेग्रामस के सचिव सुरेश कुमार, मो.इस्तेखार आलम, धर्मेन्द्र कुमार आदि पहुंचे। नेताओं ने पीड़ित दुकानदारों को अविलंब मुआवजा की मांग की है।

मो.असलम पर तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी

पूसा बाजार में हुई अगलगी ने दुकानदारों को रास्ते पर ला दिया। इस मार्केट में प्राय: लोग गरीब तबके के लोग दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। तो कइयों ने सूद पर कर्ज लेकर दुकानदारी बढ़ाई थी। मंगलवार की रात इन दुकानदारों के लिए ग्रहण लेकर आई। लोगों की मानें तो घटना के बाद प्राय: सभी परेशानियों के दौर से गुजरने को मजबूर होंगे। ऐसे में शृंगार दुकानदार गोपाल साह, बिरेन्द्र कुमार, अंशु कुमारी, चप्पल दुकानदार मो.असलम, कपड़ा दुकानदार मो.सकील जैसे दुकानदारों को काफी परेशानी होगी। लोगों ने बताया कि 18 वर्षीय मो असलम पर तो उसके साथ उसकी दो छोटी बहनें सूबी व रूही, छोटा भाई आसिफ की भी जिम्मेदारी है। असलम ने बताया कि कई वर्ष पूर्व उसके मां-पिता दोनों ही गुजर गये। ऐसे में कम उम्र से उसे जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें