डीजल व पेट्रोल के डब्बे में लगी आग, अफरातफरी
उजियारपुर के जनकपुर गांव में शनिवार शाम को पेट्रोल और डीजल के डब्बों में आग लग गई। आग तेजी से फैल गई, जिससे अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। बताया गया कि इस स्थान पर अवैध रूप...
उजियारपुर, निज संवाददाता। उजियारपुर थाना अंतर्गत जनकपुर गांव में आजाद चौक के समीप शनिवार शाम करीब 7 बजे एनएच 28 किनारे रखे गए पेट्रोल व डीजल के डब्बे में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपट ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गयी। स्थिति अनियंत्रित होते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। मौके पर दलसिंहसराय व उजियारपुर से अग्निशमन दस्ता पहुंचा। उसके बर्फ आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि उक्त स्थान पर अवैध रूप से तेल टैंकरों से तेल चोरी कर स्टोरेज किया जाता है। शनिवार शाम भी एक टैंकर पेट्रोल निकाल कर गोदाम से निकला ही था कि अचानक गोदाम में आग लग गयी। लोगो की माने उक्त अवैध धंधा को छुपाने के लिए उक स्थान को इकरी और बांस का घेरा बना रखा जाता था। इस बीच गनीमत रही कि उक्त गोदाम के आसपास घर नहीं रहने से ज्यादा क्षति नहीं पहुंची। परंतु यहां एक बड़ी हादसे होने से इन्कार नहीं किया जा सकता था। इधर उजियारपुर थाना के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें किसी ने झोपड़ी में अगलगी होने की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।