Fire Breaks Out in Sarairanjan Due to Short Circuit Seven Houses Destroyed बिजली से लगी आग सात घर जलकर राख, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFire Breaks Out in Sarairanjan Due to Short Circuit Seven Houses Destroyed

बिजली से लगी आग सात घर जलकर राख

सरायरंजन नगर पंचायत के कंकालीपुर टोला में गुरुवार को बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से सात घर और उनके अंदर का सामान जलकर राख हो गया। उपेन्द्र पासवान के घर में शार्ट सर्किट हुआ था, जिससे आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 25 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
बिजली से लगी आग सात घर जलकर राख

सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के सरायरंजन नगर पंचायत के वार्ड 11 के कंकालीपुर टोला में गुरुवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी। आग लगने से सात लोगों के घर और घर में रखे सामान जलकर राख हो गये। जानकारी पर पहुंचे आसपास के लोगों एवं दमकल की गाड़ी से आग पर किसी तरह काबू पाया। बताया गया है की उपेन्द्र पासवान के घर में शार्ट सक्रिट हुआ जिससे आग लगी। इसके बाद जबतक लोग जुटते तब तक छह और घर को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। इसके बाद सभी सातों घर में रखे अंग वस्त्र, खाने पीने वाले सामान एवं बर्तन जलकर नष्ट हो गया। अगलगी में सुखाई पासवान, राजनीति पासवान, राजू पासवान, उपेन्द्र पासवान, रामधनी पासवान, राजू पासवान एवं राजन पासवान आदि के घर जल गये। अगलगी में करीब पांच लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अगलगी की जानकारी सीओ सहित अधिकारियों को भी दे दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।