टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति
ताजपुर के आहर गांव स्थित छोटू टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार रात आग लग गई। आग से गोदाम और उसमें रखे सौ से अधिक कीमती कारपेट जल गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक...

ताजपुर। ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर गांव स्थित छोटू टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार की देर रात आग लग गई। आग लगने से गोदाम समेत उसमें रखे सौ से अधिक कीमती कारपेट समेत लाखों के सामान जल गए। आसपास के लोगों ने दौड़कर बोरिंग चलाकर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण नहीं जाना जा सका। परिजनों ने बताया कि घर से कुछ हटकर ऊपर में एसबेस्टस डालकर चारों तरफ से घेरकर गोदाम बनाया गया था। जिसमें टेंट के सारे सामान रखे थे। भोर में गोदाम से आग के साथ धुआं उठते देख चारों तरफ से लोग दौड़े। आग पर काबू पाने तक अधिकांश सामान जल गए। कुल मिलाकर चार लाख की क्षति बताई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।