Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFire Accident in Ujiarpur House Burns Down One Person Dies from Electric Shock

बिजली की चिंगारी से लगी आग, झुलसकर एक की मौत

उजियारपुर के गावपुर पंचायत में योगी चौक के समीप बिजली की चिंगारी से आग लग गई, जिससे सजावटी सामान से भरा घर जलकर खाक हो गया। आग से झुलसने पर 55 वर्षीय हरेकृष्ण सिंह की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 4 Jan 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on

उजियारपुर, निज संवाददाता। उजियारपुर थाना के गावपुर पंचायत के योगी चौक के समीप बिजली की चिंगारी से आग लगने से सजावटी सामान से भरा घर स्वाहा हो गया। वहीं आग से झुलसने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गांव के रामउदगार सिंह के पुत्र हरेकृष्ण सिंह (55) के रूप में की गयी है। यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे हुआ। हादसे की सूचना पर उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा। जानकारी के अनुसार हरेकृष्ण सिंह का पुत्र चंदन शादी या अन्य अवसरों पर डेकोरेशन का काम करता है। इसके कारण भारी संख्या में सजावट का सामान अपने घर के ही एक हिस्से को गोदाम का रूप देकर रखता था। जिसमें शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। बताया गया है कि उसी घर में चंदन के पिता हरेकृष्ण सिंह सोये हुए थे। घर में बिजली से आग लगते देखकर उन्होंने बिजली विभाग को फोन कर बिजली का लाइन कटवाया। वहीं सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने पहुंची। बताया गया है कि अग्निशमन की टीम आग बुझा रही थी उसी बीच जल रहे सामान को निकालने के लिए हरेकृष्ण सिंह घर में घुस गये। परिजनों ने बताया कि वे घर में घुसे ही थे कि बिजली की लाइन आ गई। आशंका जतायी जा रही है कि हरेकृष्ण सिंह की मौत बिजली के करंट के चपेट में आने व झुलस जाने से हुई होगी। हादसा की सूचना पर गावपुर पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, समाजसेवी विष्णुदेव सिंह, गौरीशंकर सिंह, मुरली मनोहर सिंह आदि पहुंचे और मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता देने की अंचल प्रशासन से मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें