20 दिनों के बाद थाने में दर्ज हुई आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी
उजियारपुर थाने के बैकुंठपुर ब्रह्नडा पंचायत स्थित पचपैका गांव में एक मई की रात दो पक्षों में हुई झड़प की प्राथमिकी 20 दिनों के बाद थाने में दर्ज की गई...
दलसिंहसराय/उजियारपुर। नि.स.
उजियारपुर थाने के बैकुंठपुर ब्रह्नडा पंचायत स्थित पचपैका गांव में एक मई की रात दो पक्षों में हुई झड़प की प्राथमिकी 20 दिनों के बाद थाने में दर्ज की गई है। जख्मी विपिन कुमार के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में सात लोगों को आरोपित किया है। इनमे पचपैका के अलावे सीमावर्ती दूसरे गांव के भी दो लोग शामिल हैं। आरोपितों पर रोड़ेबाजी, मारपीट एवं गोली मारकर जख्मी करने का आरोप है। थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि अन्य धाराओं के अलावे आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी की पुलिस छानबीन कर रही है। मालूम हो कि दो पचपैका में दो पक्षो के बीच मे एक पक्ष की ओर से गोलीबारी किये जाने से सम्बंधित समाचार हिन्दुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।