आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट व फायरिंग

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर मारपीट करने के साथ फायरिंग की। इस दौरान एक महिला से...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 16 May 2021 09:53 PM
share Share

समस्तीपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर मारपीट करने के साथ फायरिंग की। इस दौरान एक महिला से दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने गृहस्वामी को पिस्टल के बट से मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा व एक कारतूस बरामद करने के साथ मामले की छानबीन शुरु कर दी है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा व एक कारतूस बरामद हुआ है।

मामले में आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। इस बाबत रविवार को चकनूर गांव के वार्ड 07 निवासी एक व्यक्ति ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही वार्ड 08 निवासी मो. महरुम फिरोज के पुत्र साबिर, मो. महताब के पुत्र डेविड, मो. नियाज के पुत्र अमन को आरोपित किया गया है। कहा गया है कि शनिवार देर रात सुनियोजित साजिश के तहत उक्त लोगों ने हरवे हथियार से लैश होकर घर पर हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट व महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने के साथ जाति सूचना गालियां दी। जिसका विरोध करने पर आरोपितों ने पिस्तौल निकाल जान मारने की नीयत से कई राउंड फायरिंग की। इसके साथ ही उसे पिस्तौल के बट से मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। शोर शराबा व फायरिंग की आवाज सुनकर जब ग्रामीण एकत्रित हुए तब सभी आरोपित हथियार लहराते हुए भाग निकले। उसके बाद परिजनों ने आनन फानन में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने बताया कि पुलिस से शिकायत करने पर आरोपित जान मारने की धमकी दे रहे हैं।

फायरिंग से दहशत में थे ग्रामीण

शनिवार देर रात अचानक फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपस के ग्रामीणों में दहशत छा गया। अधिकांश लोग डर के मारे अपने अपने घर में ही दुबके रहे। हालांकि कुछ लोगों ने जायजा लेने के बाद बाहर निकलने का साहस जुटाया जिससे सभी बदमाश भाग निकले। विदित हो कि इस इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर अक्सर दो पक्षों में बंटे लोगों में मारपीट व फायरिंग की घटना होती रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें