Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFifth Phase PACS Elections Voting Preparations Completed in Sarairanjan
253 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 31 हजार मतदाता
सरायरंजन में पांचवे चरण के पैक्स चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को होगा। सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है और 47 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं। लगभग 31,000 मतदाता 253...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 3 Dec 2024 12:08 AM
सरायरंजन, निज संवाददाता। प्रखंड में पांचवें चरण में होने वाले पैक्स चुनाव में मंगलवार को मतदान होगा। मतदान की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। 47 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी भी पहुंच चुके हैं। करीब 31 हजार मतदाता 253 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बीडीओ सह सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 18 पंचायतों में सुबह से मतदान शुरू होगा। सभी बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारी को तैनात किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।