Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFear of water logging increased in Punjabi colony

पंजाबी कॉलोनी में जलजमाव की आशंका बढ़ी

समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण के बाद शेष जमीन में मिट्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 16 March 2021 11:01 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण के बाद शेष जमीन में मिट्टी भरने से पंजाबी कॉलोनी केलोगों को बरसात में जलजमाव की समस्या अभी से सताने लगी है। रेलवे लाइन किनारे खाली पड़े तालाबनुमा गड्ढ़े में मिट्टी भर जाने के बाद का बरसात में पंजाबी कॉलोनी व धरमपुर मुहल्ले में अधिकांश मकानों में पानी घुसना तय माना जा रहा है। इधर, रेलवे लाइन किनारे खाली जमीन पर मिट्टी भरने का कार्य अंतिम चरण में है। कुछ ही भाग बचा हुआ है। लेकिन मोहल्ले में होने वाले जलजमाव की निकासी की व्यवस्था के लिए न तो रेल प्रशासन ने कोई योजना बनायी और न ही स्थानीय नगर परिषद व जिला प्रशासन को ही कोई चिंता है।

विदित हो कि रेलवे की खाली पड़ी जमीन में मिट्टी भरने का कार्य चल रहा है। जिससे बरसात के मौसम में जलजमाव की उत्पन्न होनेवाली समस्या से अभी से ही लोग परेशान हैं। इस संबंध में अधिवक्ता कृष्ण कुमार, सीएस पंकज ज्योति ने दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन रेल मंत्री, डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों को भेजा है। जिसमें इस मिट्टी भराई से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया है। साथ ही इस मामले की जांच कर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की गयी है। ताकि उन्हें परेशानी ना हो।

चार वार्डों में होगी जलजमाव की समस्या: रेलवे के मिट्टीकरण से पंजाबी कॉलोनी व धरमपुर के चार वार्डों के हजारों लोगों को जलजमाव की समस्या झेलनी होगी। इन वार्डों के उत्तर बूढ़ी गंढक नदी का बांध है। दक्षिण में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन है। पूरब में दरभंगा रेलवेलाइन है। इसी रेलवे लाइन किनारे तालाबनुमा खाई में मुहल्ले का पानी जाता था। लेकिन अब इसके भरने से यह पानी लोगों के घरों में ही घुसेगा। रेलवे लाइन के दोहरीकरण के बाद भी मिट्टी भराई होने से पहले जलनिकासी की व्यवस्था नहीं हुई है। मिट्टी भराई का कार्य रेलवे लाइन के बराबर किया जा रहा है, जिसके कारण चार वार्डों के पंद्रह से बीस हजार की आबादी बरसात में प्रभावित होगी। जिससे तीन चार महीना घरों से निकलना मुश्किल हो जाएगा।

नए आशियाना की खोज करने लगे किराएदार

जलजमाव की समस्या को लेकर सभी लोग परेशान हैं। रेलवे के मिट्टीकरण से मुहल्लों में जलजमाव व निचले फ्लोर में पानी का जाना तय माना जा रहा है। इसको लेकर इस मुहल्ले में किराए पर रहने वाले लोग अभी से ही नए आशियाना की खोज में जुट गये हैं। पंजाबी कॉलोनी के राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पिछले वर्ष परेशानी हुई। इस बार भी जलनिकासी की व्यवस्था नहीं हुई और रेलवे ने भी खाई को भर दिया। इस स्थिति में अब दूसरे मुहल्ले में किराए पर मकान खोजने की समस्या भी हो गयी है। यह समस्या किसी एक की नहीं है, ऐसे दर्जनों किराएदार की भी यही गाथा है।

डीआएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

मुहल्ले की मे जलजमाव की संभावित समस्या को देखते हुए पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता कृष्ण कुमार, सीएस पंकज ज्योति ने डीआरएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही जलनिकासी की समस्या को ध्यान में रखते हुये निर्माण कार्य करने का आग्रह किया। इस पर डीआरएम ने भी पूरे मामले की जांच कर उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया।

रेलवे दोहरीकरण का कार्य कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा एजेंसी से कराया जा रहा है। लोगों का आवेदन मिला है, कंस्ट्रक्शन विभाग को भेजा गया है। जांच कर मामले की जानकारी मांगी गयी है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

- अशोक माहेश्वरी, डीआरएम, समस्तीपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें