शहीद के परिजनों ने कहा, अब इंतकाम हुआ पूरा
मोहिउद्दीननगर के सुधीर सिंह, शहीद अमन कुमार सिंह के पिता, ऑपरेशन सिंदूर से खुश हैं। उन्होंने सेना और पीएम को बधाई दी। अमन गलवान घाटी में शहीद हुए थे। सुधीर ने कहा कि इस ऑपरेशन से न केवल सैनिकों का...

मोहिउद्दीननगर। सुल्तानपुर के शहीद अमन कुमार सिंह के पिता सुधीर सिंह ऑपरेशन सिंदूर से बेहद खुश हैं। भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ की गई इस कार्रवाई पर वे सेना के आलाकमान व पीएम को बधाई देते हुए रो पड़े। सुधीर नम आंखों से अपने शहीद पुत्र का फोटो दिखा कर कहने लगे भारतीय सैनिकों ने मेरे पुत्र जैसे अन्य सैनिकों के शहादत का बदला ले लिया है। बता दें कि शहीद अमन भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी में कई चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतारने के बाद शहीद हो गये थे। शहीद के पिता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से ना सिर्फ सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जायेगा।
भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन से पहलगांव में मारे गये निर्दोष लोगों का बदला लिया है। सेना की यह कार्रवाई पहलगांव में मृत निर्दोषों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। इनके माता, पिता, विधवा व बच्चों को काफी तसल्ली मिलेगी। खास कर उन औरतों के कलेजे को काफी ठंडक पहुंचेगी जिन्होंने अपनी सुहाग की रक्षा के लिए रहम की भीख मांगते रहे और आतंकी उनके नजरों के सामने ही सर में गोली मारकर उनका सुहाग उजाड़ दिया। सेना की इस कार्रवाई के बाद शहीदों के परिजन दिन भर टीवी के सामने बैठ कर आतंकवादी ठिकानों पर हुई कार्रवाई की जानकारी लेते रहे। शहीद अमन के पिता सुधीर सिंह ने कहा कि शहीदों के माता पिता व विधवा को अब न्याय मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।