Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFather And Son Are Death In Road Accident

सड़क हादसे में पिता व पुत्र की मौत

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ सेंटर चौक के समीप मंगलवार सुबह एक अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार पिता व पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के...

हिन्दुस्तान टीम समस्तीपुरTue, 24 July 2018 01:17 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ सेंटर चौक के समीप मंगलवार सुबह एक अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार पिता व पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के खोदाबन्दपुर थाना के सिरसी गांव के अर्जुन दास व उनके पुत्र शत्रुघ्न दास उर्फ गुड्डु के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि गुड्डू बाइक से अपने पिता को ट्रेन में चढ़ाने के लिए समस्तीपुर जंक्शन जा रहा था। उसी क्रम में रहुआ सेंटर चौक के समीप एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक में ठोकर मार दी। इससे पिता व पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें