Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFatal Bike Accident in Patori Young Man Dies Before Wedding

पटोरी में बाइक दुर्घटना में गई युवक की जान

पटोरी में एक युवक, नव प्रभात कुमार, की तेज रफ्तार बाइक से दीवार में टकराने से मृत्यु हो गई। युवक की पहचान मालपुर निवासी के रूप में हुई है। वह चंडीगढ़ में प्राइवेट जॉब करता था और 6 मार्च को शादी होनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 5 March 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
पटोरी में बाइक दुर्घटना में गई युवक की जान

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी में सोमवार की रात तेज रफ्तार में बाइक चला रहे एक युवक ने दीवार में सीधी टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान पटोरी प्रखंड के मालपुर निवासी शेखर मिश्रा के पुत्र नव प्रभात कुमार उर्फ झंटू (34) के रूप में की गई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है । पटोरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नव प्रभात चंडीगढ़ में प्राइवेट जॉब करता था। आगामी 6 मार्च को उसकी शादी होने वाली थी। शादी के लिए वह चंडीगढ़ से अपने घर आया हुआ था। सोमवार की शाम वह मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में किसी मित्र के जन्मदिन की पार्टी में हिस्सा लेकर वह लौट रहा था।

रात लगभग 11:30 बजे आरती जगदीश महिला कॉलेज के समीप उसकी तेज रफ्तार बाइक किसी दीवार से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। वैसे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के 112 टीम को दी। उसे समीप के अनुमंडल अस्पताल पटोरी लाया गया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल से आर्म्स बरामद होने के बाद उसकी आपराधिक छवि की भी जानकारी ली जा रही है। समाचार भेजे जाने तक पटोरी थाने में इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की प्राथमिकी की दर्ज नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें