Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFarmers Struggle with Urea Black Market in Khanpur

खानपुर में यूरिया की कालाबाजारी, किसान परेशान

खानपुर प्रखंड में किसानों को यूरिया की कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है। खाद दुकानदार सरकारी कीमत से अधिक में यूरिया बेच रहे हैं। शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। किसान बताते हैं कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 18 Jan 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on

खानपुर, निज संवाददाता। खानपुर प्रखंड में यूरिया की कालाबाजारी से किसान परेशान हैं। प्रखंड के मुख्य चौक चौराहों की खाद दुकानों में सरकारी कीमत से अधिक कीमत लेकर किसानों से यूरिया बेची जा रही है। किसान बताते हैं कि शिकायत के बावजूद खाद दुकानों की जांच नहीं की जाती है। जिससे खाद दुकानदार मनमानी कीमत लेकर यूरिया खाद बेच रहे हैं। सरकारी रेट से अधिक कीमत के संबंध में जब किसान पूछते हैं, तो दुकानदार द्वारा दूसरे दुकान जाने की बातें कहीं जाती है। कुछ किसानों ने बताया कि 350 में यूरिया खाद दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है। इस संबंध में जब एक खाद दुकानदार से पूछा गया, तो उसने बताया कि तीन दिन पहले 350 में बिकता था। अभी कुछ घटा है। 330/335 में आज यूरिया बिक रहा है। जब कि सरकार का निर्धारित रेट यूरिया का 266.50 है। कुछ किसानों ने बताया पैक्स से इफको यूरिया लेने में जबरन नैनो खाद दिया जा रहा है। जिस से यूरिया की कीमत नैनो के साथ और अधिक पड़ जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें