Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरFarmers in Tajpur Struggle with High Seed Prices Amidst Scarcity

महंगा मिल रहा मक्के का बीज किसान परेशान

ताजपुर में किसान मक्के के बीज की महंगाई से परेशान हैं। खेत तैयार करने के बावजूद बीज नहीं मिल रहा है। दुकानदार निर्धारित दर से अधिक पैसे मांग रहे हैं। किसानों ने अधिकारियों से उचित बीज की आपूर्ति और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 2 Nov 2024 10:32 PM
share Share

ताजपुर, निज संवाददाता। ताजपुर बाजार के दुकानों में मक्के का बीज महंगे दामों में मिलने से किसान परेशान हैं। कस्बे आहर गांव के बिरज कुमार, नंदकिशोर राय, पिंटू कुमार, राजेश कुमार आदि किसानों ने बताया कि वे लोग खेत तैयार कर चुके हैं। परन्तु बीज के लिए भटक रहे हैं। किसी को एक एकड़ तो किसी को डेढ़ से दो एकड़ में मक्के की खेती करना है। लेकिन बाजार से बीज नदारद है। जहां मिलता भी है। वहां निर्धारित दर से काफी अधिक लिया जाता है। बताया कि दुकानदार मुश्किल से बीज मिलने की बात कहकर चार किलो के तीन हजार रुपये वाला पैकेट तैंतीस सौ से पैंतीस सौ रुपये के हिसाब से बेच रहे हैं। विभाग की ओर से इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। परेशान किसानों ने विभागीय पदाधिकारी से इस ओर ध्यान देते हुए बाजार में समुचित बीच मुहैया कराने तथा जरूरतमंद किसानों को निर्धारित दर से बीज उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कृषि पदाधिकारी से शिकायत की जांच कर विभागीय निगरानी में चिन्हित दुकानों के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर बीज वितरण कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें