केले की खेती के प्रति बढ़ा रूझान
हसनपुर के किसानों ने केले की खेती की ओर रुझान बढ़ाया है। इस वर्ष 25 एकड़ में जी-9 केले की खेती की गई है। प्रति एकड़ 6250 रुपये का अनुदान और 1234 पौधे लगाए गए हैं। किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है,...
हसनपुर। आय बढ़ाने के लिए हसनपुर के किसानों का केले की खेती की ओर रुझान बढ़ा है। किसानों ने इस वर्ष 25 एकड़ में केले की खेती की है। मिली जानकारी के अनुसार, जुलाई के अंतिम सप्ताह में किसानों ने जी-9 प्रभेद के केले की खेती की है। एक एकड़ में 1234 पौधे लगाए गये हैं। 6 फीट लम्बाई चौड़ाई की दूरी पर पौधारोपण किया गया। पौधा लगाने के करीब 8 माह बाद केला फल देने लगता है। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को जी- 9 टिशू कल्चर केले के पौधे मुहैया कराए गये थे। इस संबंध में रामपुर के किसान मकसूदन राय ने बताया कि वे दो एकड़ में केले की खेती की है। खेती में मेहनत लगती है। पानी खाद,खुरपी,तमनी, समय-समय पर होना जरूरी है। सरकार भी किसानों की मदद कर रही है। केले की खेती पर अनुदान दे रही है। जिससे प्रति वर्ष केले की खेती का क्षेत्रफल भी बढ़ता जा रहा है। केले की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 6250 रुपये अनुदान के रूप में सरकार देती है। किसान परंपरागत खेती से हट कर केले का बाग लगाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं।
इस बावत प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अवध शरण ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में नयानगर सकरपुरा रामपुर अहिलवार के 14 किसानों ने 18 एकड़ में केले का बाग लगायें। वित्तीय वर्ष 2023-24 में नयानगर सकरपुरा देवधा फुलहरा रामपुर शासन के 12 किसानों 14 एकड़ में केले की खेती की है। एक एकड़ खेत में 1234 पौधे लगायें गये। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को केले के ॅ-9 पौधा उपलब्ध कराये गये। किसानों को प्रति पौधा 01 रूपए 81 पैसा देना पड़ा। एक वर्ष उपरांत 6250 रूपए किसानों को अनुदान के रूप में विभाग देती है। पदाधिकारी ने बताया कि एक एकड़ केला की खेती में लगभग एक लाख पच्चीस हजार खर्च आता है। लगभग तीन लाख पचास रुपए मुनाफा होता है। पदाधिकारी ने रामपुर गांव में मकसूदन राय के केले के पौधे का मुआयना किया। खेती को बेहतर बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।