मोतीपुर सब्जी मंडी में दो रुपये किलो बिक रहा मूली
ताजपुर के मोतीपुर सब्जी मंडी में मूली के थोक भाव में गिरावट आई है, जिससे किसानों में मायूसी छा गई है। पिछले दो दिनों में मूली का भाव पांच रुपये किलो से गिरकर दो रुपये किलो हो गया है। मंडी में 10 टन से...
ताजपुर, निज संवाददाता। मोतीपुर सब्जी मंडी में पिछले दो दिनों से मूली के थोक भाव में गिरावट से मूली की खेती करने वाले किसानों में मायूसी छा गयी है। रविवार को मंडी में मूली का भाव पांच रुपये किलो से गिरकर दो रुपये किलो पर पहुंच गया। रविवार को बिक्री के लिए 10 टन से अधिक मूली आ जाने से भाव में गिरावट हुई। जिससे मूली उत्पादक किसान चिंतित थे। मंडी में मूली बेचने आए लसकारा के जगन्नाथ चौधरी, चंदन कुमार, फतेहपुर के महेश सिंह, मोहन सिंह आदि ने बताया कि वे पिछले दो तीन रोज से मूली में घाटे का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मूली की खेती में बड़ी मेहनत लगती है। फसल को बचाने व बेहतर उत्पादन के लिए पानी पटवन से लेकर दवा छिड़काव तक खर्च ही खर्च करने पड़ते हैं। पूरा परिवार को लगे रहना पड़ता है। इसके बाद भी भाव नहीं मिलने से उनका भविष्य अंधकारमय लगने लगा है। यदि यही भाव बरकरार रहा तो व्रत, त्यौहार एवं आगे की खेती कैसे कर पाएंगे। यही चिंता उन्हें रह रहकर सताने लगी है। वहीं मंडी के दुकानदार इम्तेयाज आलम उर्फ लड्डू, मनोज कुमार, शेखर साह, लालबाबू सिंह, दिलीप शर्मा, मो. सगीर आदि का कहना है कि मंडी में मूली की आमद अधिक हो जाने से उसके भाव में गिरावट आ गई है। उन्होंने बताया यहां से मूली मुजफ्फरपुर के अलावे सीतामढ़ी, दरभंगा, पटना, बेगूसराय आदि जगह भेजा जाता है। मूली की खेती सभी जगहों पर हो रही है। जिससे वह स्थानीय मंडी में उपलब्ध होने लगी है। बाहरी व्यापारी अपेक्षाकृत कम आ रहे हैं। लोकल व्यापारी ही खरीदारी कर रहे हैं। इस कारण भी भाव में गिरावट आ गई है। रविवार को मंडी में लगभग 10 टन से अधिक मूली की आमद हुई है। दुकानदारों ने बताया कि बीते सालों के बनिस्पत इस साल मूली के भाव में दुगुनी से ज्यादा गिरावट आ गई है। पिछले साल मूली पांच रुपये किलो बिकी थी जबकि इस बार दो रुपये बिक रहा है। हालांकि यहां से खरीद कर ले जाने वाले व्यापारी दूसरे बाजार में 10 से 15 रुपये किलों इसी मूली को बेचते हैं।
रविवार को मंडी में इस तरह से रहे सब्जियों के थोक भाव
ताजपुर। मोतीपुर सब्जी मंडी में रविवार को थोक भाव में मूली दो से पांच रूपये प्रति किलो की दर से बिके। वहीं परवल 20 रुपये, बैगन 10 रुपये, फूलगोभी 25 रुपये, मिरचाई 50 रुपये प्रति किलो, अनारस 25 से 45 रुपये पीस एवं केला 400 रुपये प्रति घौद थोक भाव में बिके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।