जनसंख्या स्थिरीकरण पर दिया गया जोर
मोहिउद्दीननगर में परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया गया। डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दे रही है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने सेवाओं को सुलभ बनाने की बात...
मोहिउद्दीननगर, निज संवाददाता। जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने की। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता व स्वीकार्यता पर सरकार पूरा जोर दे रही है। विभागीय स्तर से इसको लेकर पहल की जा रही है। स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं को सुलभ व प्रभावकारी बनाने के लिए क्षेत्र में हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। बीसीएम राहुल सत्यार्थी कहा कि परिवार नियोजन के लिए अस्थायी व स्थायी युक्तियों का वर्तमान परिवेश में विवेकपूर्ण पहल की जरूरत है। शनिवार को बंध्याकरण शिविर में 20 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। इस मौके पर रेखा देवी, मीना देवी, अजय कुमार, राजू कुमार, मंजूर आलम, खुशबू कुमारी, सरिता देवी, राधा कुमारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।