Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFake Instagram ID Used to Incite Religious Disharmony Leads to FIR in Shahpur Patori

इंस्टाग्राम पर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का पोस्ट वायरल

शाहपुर पटोरी में एक युवक के खिलाफ धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। युवक ने दूसरे धर्म के नाम से फेंक आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली। जांच के बाद आदर्श कुमार नामक व्यक्ति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 21 Dec 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी के एक युवक द्वारा फेंक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने कहा कि उक्त युवक द्वारा दूसरे धर्म के किसी युवक के नाम से इंस्टाग्राम पर एक फेंक आईडी बनाकर एक धर्म विशेष के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट व तस्वीर डाली गई थी। मामला सामने आते ही इंस्टाग्राम पर वायरल पोस्ट एवं तस्वीर की जांच की गई। जांच के बाद पोस्ट डालने वाले युवक के विरुद्ध वरीय अधिकारियों के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में लिखा गया है कि एक इंस्टाग्राम आईडी के द्वारा यह सूचना मिली। जब मामले की जांच की गई तो पाया गया की हेतनपुर निवासी आदर्श कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा फेंक आईडी बनाकर यह आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था। इसमें एक विशेष धर्म पर अश्लील, आपत्तिजनक एवं अभद्र पोस्ट किया गया था, जिससे धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना थी। इस मामले में पटोरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें