Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFactory Boiler Explosion CPI M and CITU Demand Justice and Compensation

माकपा ने बॉयलर विस्फोट मामले का लिया जायजा

समस्तीपुर में बॉयलर विस्फोट मामले की जांच करने के बाद सीपीआई (एम) और सीआईटीयू ने फैक्ट्री में नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया। इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई है और अन्य घायल हैं। प्रतिनिधिमंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 18 Jan 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर। बॉयलर विस्फोट मामले का सीपीआई (एम) एवं सीआईटीयू के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जायजा लिया। इस दौरान सीआईटीयू के जिला सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि फैक्ट्री संचालन में पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन किया गया है। इसी का नतीजा है कि अब तक चार मजदूर मौत के गाल में समा गये। वहीं अन्य इलाजरत है। मालिकों के बदलते रहने के बावजूद फैक्ट्री का आधुनिकीकरण नहीं किया गया। पुराने जर्जर भवन में चल रही फैक्ट्री किसी भी तरह से औद्योगिक मानक के अनुरूप नहीं है। प्रतिनिधिमंडल ने फैक्ट्री मालिक और प्रबंधक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने व मृतकों केपरिवार को 50-50 लाख और घायल मजदूरों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में सीपीआई (एम) के जिला सचिव रामाश्रय महतो, राज्य कमिटी सदस्य शाह ज़फ़र इमाम, जिला कमिटी सदस्य लाला प्रसाद, सीआईटीयू के जिला अध्यक्ष रघुनाथ राय एवं जिला कमिटी सदस्य मनोज कुमार मुनचुन शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें