Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFacility Changes in passenger reservation system

सुविधा : यात्री आरक्षण सिस्टम में हुआ बदलाव

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दस अक्टूबर से आरक्षण सिस्टम में बदलाव कर दिया गया है। इसके तहत समस्तीपुर रेल मंडल के सभी आरक्षित टिकट काउंटर पर भी यह बदलाव शुरू किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 11 Oct 2020 04:11 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दस अक्टूबर से आरक्षण सिस्टम में बदलाव कर दिया गया है। इसके तहत समस्तीपुर रेल मंडल के सभी आरक्षित टिकट काउंटर पर भी यह बदलाव शुरू किया गया है।

नये नियमों के तहत अब ट्रेनों के खुलने के आधा घंटा से पांच मिनट पहले तक यात्री को काउंटर से कंफर्म टिकट मिलेगा। हालांकि यह सुविधा उसी ट्रेन में मिलेगी, जिस ट्रेन में सीटें शेष बची होगी। ट्रेन में सीटें शेष नहीं रहने पर यात्रियों को इस नियमों का लाभ नहीं मिलेगा। अगर सीट बची रहेगी तो ही आरक्षित टिकट ट्रेन खुलने के निर्धारित समय से आधे घंटे से पांच मिनट पहले तक बुकिंग होगी। विदित हो आज से पूर्व दूसरा आरक्षण चार्ट दो घंटे पहले बनता था। उस कारण आरक्षित टिकट ट्रेन खुलने के निर्धारित समय से दो घंटे पहले तक बनता है।

ईटिकट में भी मिलेगी सुविधा

ट्रेनों में कंफर्म टिकट को लेकर बनाये गये इस नये नियम का फायदा काउंटर टिकट के साथ-साथ ई टिकट बनाने पर भी मिलेगा। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब ई टिकट की बुकिंग ट्रेन के प्लेटफॉर्म से छूटने के आधे घंटे से पांच मिनट पहले तक यात्री सीट खाली रहने पर करा सकेंगे। अभी तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग ट्रेन चलने के चार घंटे पहले बंद कर दी जाती थी। इसके अलावा टिकट काउंटर से लिए गए टिकट का भी स्टेटस यात्रियों को मोबाइल पर मिलेगा।

गोरखधंधा पर कसेगा रेल प्रशासन का शिकंजा

रेलवे में पहले भी यह नियम था। लेकिन इसे शिथिल कर दिया गया था। अब फिर इस तरह का बदलाव किया गया है। इससे टिकट का गोरखधंधा करने वाले पर शिकंजा कसने की संभावना है। इस व्यवस्था के बाद ट्रेन में बच गए बर्थ या सीट करंट रिजर्वेशन के तहत बुक कराने वाले यात्री को मिल जाएंगे। जबकि गोरखधंधे में शामिल दलाल पूर्व से टिकट बुकिंग कर अधिक कीमत पर बेच देते थे।

सभी ट्रेनों में फुल रहता है बर्थ

समस्तीपुर रेल मंडल में फिलहाल सभी ट्रेनों में बर्थ फुल है। जिसके कारण इस सुविधा का लाभ फिलहाल यात्रियों को मिलना मुश्किल है। हालांकि कोरोना संकट हटने के बाद जब ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी तो इसका लाभ यात्रियों को मिल सकता है।

दस अक्टूबर से रेल मंडल में यह सुविधा लागू कर दी गयी है। यह सुविधा उसी ट्रेन में मिलेगी, जिसमें सीटें बची होंगी। सीट बचने की स्थिति में करंट आरक्षण का लाभ यात्रियों को मिलेगा।

- प्रसन्न कुमार,

डीसीएम, समस्तीपुर मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें