Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरEncroachment Crisis in Samastipur Traffic Chaos and Public Distress

अतिक्रमण व बढ़ते वाहनों के बोझ से कराह रहीं शहर की सड़कें

समस्तीपुर में अतिक्रमण ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है। मुख्य बाजार और स्टेशन चौक पर दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा कर लिया है, जिससे हर रोज जाम की समस्या बढ़ रही है। नगर प्रशासन की अनदेखी के कारण आम लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 24 Nov 2024 01:18 AM
share Share

समस्तीपुर। अतिक्रमण ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है। स्टेशन चौक, मुख्य बाजार से लेकर पूरे शहर में शायद ही कोई ऐसी जगह हो जहां सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा न हो। कई जगहों पर नालियों पर भी छोटी-मोटी दुकानें सजा ली गई हैं। इससे सड़कें संकीर्ण हो गई हैं। इसकी वजह से हर रोज जाम लगता है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार स्थित व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों के आगे टीन का शेड या होर्डिग लगाकर आठ से 10 फीट तक सड़क को अतिक्रमित कर लिया है। बची खुची कसर बेतरतीब पार्किंग ने पूरी कर दी है। दुकानों के आगे सामानों को डिस्प्ले करने से चौड़ी सड़कें संकरी हो गई हैं। इसका असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। तकरीबन हर रोज जाम की समस्या खड़ी हो जा रही है। नगर प्रशासन की अनदेखी के चलते सड़कों के फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों ने दुकान लगाकर यातायात व्यवस्था को बदहाल कर दिया है। आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के हृदयस्थली के रूप में पहचान बनाने वाले मारबाड़ी चौक पर आए दिन जाम लगा रहने से अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। यह सड़कें सुगम यातायात के लिए लाइफलाइन मानी जाती हैं। इन सड़कों के जरिए होने वाले आवागमन से शहर और गांव के लोगों की जरूरतें पूरी होती हैं।

दुर्घटना की बनी रहती है संभावना

सड़कों पर अतिक्रमण होने से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। भभुआ नगर में एकता चौक से कचहरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी फुटपाथ के दुकानदारों द्वारा अस्थाई रूप से अतिक्रमण किया गया है। इसके चलते सड़क पर पैदल चलने वाले आम लोगों को परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें