Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsElectricity Supply Hazard Wires Tied to Trees in Goswami Math Sarairanjan
हरे पेड़ में तार बांधकर की जा रही विद्युत आपूर्ति
सरायरंजन के गावपुर गांव में गोस्वामी मठ के पास पेड़ों में तार बांधकर बिजली सप्लाई की जा रही है। इससे करंट लगने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि एक दर्जन घरों में हरे पेड़ से बिजली दी जा रही...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 20 Jan 2025 02:14 AM
सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के गावपुर गांव स्थित काली स्थान के निकट गोस्वामी मठ में बिजली के खंभे नहीं रहने के कारण हरे पेड़ में तार बांधकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इससे करंट लगने की संभावना हमेशा बनी हुई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हरे पेड़ में तार बांधकर एक दर्जन घरों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। हरे पेड़ से विद्युत आपूर्ति किए जाने से युक्त पेड़ में हमेशा विद्युत करंट रहता है। गांव के कई लोग इस करंट के झटके को महसूस कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।