ईद आज, मस्जिदों व ईदगाहों में नहीं होगा सामूहिक नमाज
जिले में शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। हालांकि इस साल रोजेदार ईदगाह या मस्जिदों में ईद की नमाज अदा नहीं कर...
समस्तीपुर। नगर संवाददाता
जिले में शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। हालांकि इस साल रोजेदार ईदगाह या मस्जिदों में ईद की नमाज अदा नहीं कर पाएंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जारी लॉकडाउन को लेकर किसी भी धार्मिक स्थल पर आम लोगों के जाने की मनाही है। इसकी वजह से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सभी लोगों से घर में ही ईद मनाने की अपील की है। एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि घर में ही ईद मनाएं। ईद मनाते समय कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। घरों में रहकर ही ईद मनाएं। किसी से हाथ न मिलाएं वही मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को मुबारकबाद दें। गोला रोड स्थित बड़ी मस्जिद के इमाम मो. नासुरउद्दीन अशरफी जामई ने बताया कि गुरुवार को रोजेदारों ने अपने रोजा का एक माह पूरा कर लिया है। चांद भी दिखाई दिया है। जिससे शुक्रवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा। इमाम ने बताया कि लोग मस्जिद या ईदगाह में ईद की नमाज के बदले घरों पर ही चार रकात चाश्त की नमाज पढ़े। इससे भी रोजेदारों को ईद के नमाज का शबाब मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि ईद गुनाहों से माफी का दिन है। लोग अपने बिछड़े, रूठे व जरूरतमंद की सहायता कर उसे अपनाए और सदा के लिए उन्हें अपना बना लें। इमाम ने लोगों को घर से ही मुबारकबाद देने की अपील की। ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हम स्वयं व दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।