डायट के प्रशिक्षु छात्रों ने निकाली डिस्लेक्सिया रैली
पूसा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा डिस्लेक्सिया रैली का आयोजन किया गया। रैली के बाद वक्ताओं ने बताया कि यह एक सीखने की अक्षमता है, जिससे बच्चों को अध्ययन में कठिनाइयाँ होती हैं।...
पूसा, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पूसा (डायट) के तत्वावधान में शनिवार को डिस्लेक्सिया रैली का आयोजन किया गया। डायट परिसर से निकली रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए बेसिक स्कूल पूसा पहुंच समाप्त हुई। इसके बाद डिस्लेक्सिया पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह एक सीखने की अक्षमता है। ऐसे लोगो को सीखने में काफी कठिनाई होती है। जिसका असर उनके शैक्षणिक प्रदर्शन पर पड़ता है। इस दौरान इसके लक्षण व बचाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। एचपीपीआई डायट समन्वयक चंदन तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के ज्ञान बढ़ाने व सामाजिक साक्षरता के प्रति भी जागरूक करने का प्रयास किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत डायट के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कर रैली को रवाना किया। मौके पर व्याख्याता दीनानाथ राय, प्रशांत भास्कर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।