डीएम ने किया हेलीपैड स्थल का निरीक्षण
कल्याणपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने मुक्तापुर मोईन और वासुदेवपुर में हेलीपैड का निरीक्षण किया और बैरिकेडिंग के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना के कार्यों की भी समीक्षा की। इसके अलावा,...
कल्याणपुर। डीएम रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार को मुक्तापुर मोईन एवं वासुदेवपुर में हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद हेलीपैड स्थल से मुक्तापुर तक बैरिकेडिंग करने आदि का निर्देश दिया। डीएम ने मुक्तापुर मोइन में जल जीवन हरियाली योजना के तहत किए जा रहे काम का भी निरीक्षण करने के बाद आवश्यक निर्देश दिया! मौके पर एडीएम अजय तिवारी, एसडीओ दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे। रायपुर में एसडीआरएफ भवन का करेंगे शुभारंभ
समस्तीपुर। डीएम रोशन कुशवाहा ने उजियारपुर प्रखंड के रायपुरा में मुख्यमंत्री के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी का भी निरीक्षण किया। विदित हो कि मुख्यमंत्री रायपुर में एसडीआरएफ के भवन तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग अंतर्गत 100 बेड वाले अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। निरीक्षण में अपर समाहर्ता समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश सिंह, दलसिंहसराय एसडीओ, भूमि सुधार रूप समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल जिला कल्याण अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।