दीया व पटाखे से ताजपुर व पटोरी में हुई अगलगी
दीपावली की रात ताजपुर और पटोरी में आग लगने की घटनाएं हुईं। ताजपुर में दीये की लौ से चाय दुकान और एक घर में आग लग गई, जबकि पटोरी में पटाखे से फर्नीचर दुकान जल गई। इन घटनाओं में पीड़ितों को भारी क्षति...
ताजपुर/शाहपुर पटोरी, हिटी। दीपावली की रात जिले के ताजपुर व पटोरी में अगलगी की घटना हुई। ताजपुर में दीये की लौ से लगगी आग से चाय दुकान के अलावा एक घर जल गया जबकि पटोरी में पटाखे से फर्नीचर दुकान में आग गल गयी। इन घटनाओं से पीड़ितों को भारी क्षति हुई। जानकारी के अनुसार, ताजपुर बाजार के कोल्ड स्टोरेज चौक के समीप हॉस्पिटल रोड में गुरुवार देर शाम दीये की लौ से सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान में आग लग गई। दुकान से आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम पुलिस बल एवं अग्निशमन दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया। पुलिस की तत्परता से अगल बगल के अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया गया। चाय दुकान चंदौली गांव के समरजीत कुमार की बताई गई। दुकानदार दिवाली की शाम दुकान में दीया एवं अगरबत्ती जलाकर घर चला गया था। इसी बीच दीये की लौ से दुकान में आग लग गयी। लोगों ने बताया कि दुकान में स्टोव, बर्तन के अलावे गैस सिलेंडर था। आग बुझा रहे लोगों ने आनन फानन में उसे उठाकर बाहर फेंका। थानाध्यक्ष ने बताया कि दीये की लौ से गुमटी दुकान में आग लग गई थी। उधर ताजपुर थाना क्षेत्र के लसकारा गांव में दीये की लौ से दुखा चौधरी की झोंपड़ी में आग लग गई। लोगों ने आग बुझायी। इधर, पटोरी के सिनेमा चौक के समीप स्थित फर्नीचर की दुकान में दीपावली की रात आग लग गई। इसमें हजारों रुपए मूल्य के फर्नीचर जल गए। आग लगते ही लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड स्टेशन को दी गई। सूचना मिलते ही अनुमंडल फायर ब्रिगेड अधिकारी स्वयं दमकल व टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे परंतु तब तक आसपास के लोगों ने पंपसेट चलाकर आग पर काबू पा लिया था। अनुमान किया जाता है कि पटाखे की चिंगारी से यह घटना हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।