Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरDevotional Evening Kali Temple Hosts Jagran for Diwali Celebration

भगवती जागरण का आयोजन

कल्याणपुर के जितवरिया चौक स्थित काली मंदिर में दीपावली और काली पूजा के अवसर पर भगवती जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जय माता दी जागरण ग्रुप के कलाकारों ने भजनों और भाव नृत्य के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 3 Nov 2024 10:53 PM
share Share

कल्याणपुर एक संवाददाता। जितवरिया चौक स्थित काली मंदिर में दीपावली एवं काली पूजा के अवसर पर पूजा समिति की ओर से भगवती जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैदपुर पूसा के जय माता दी जागरण ग्रुप के कलाकारों ने लोगों को झुमाया गया। उद्घोषक एवं गायक नंदकिशोर उर्फ नंदू भाई ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पूर्व पूजा समिति ने माता की चुनरी भेंट कर कलाकारों का स्वागत किया। उसके बाद गायिका खुशबू राग और गायक सुधांशु राज ने हिंदी एवं भोजपुरी भजनों की प्रस्तुति दी। वही कलाकार बादल बिहारीऔर सुमन ने भाव नृत्य पेश किया। कलाकारों ने जब छठ गीत की प्रस्तुति दी तो पूरा पंडाल झूम उठा। कलाकार नवी, राजेश, दयालु, राजा और रजनीश ने भी भजन प्रस्तुत किया। वही शांति बनाये रखने के लिए आशुतोष कुमार, बालकृष्ण झा, कृष्ण कुमार झा आदि सक्रिय थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें