Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरDeputation teachers will now be considered automatically discrepant

प्रतिनियुक्ति शिक्षक अब स्वत: विरमित समझे जाएंगे

प्रतिनियुक्त शिक्षकों का प्रतिनियोजन समाप्त कर देने संबंधी डीईओ वीरेन्द नारायण के आदेश के बाद प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों के बीच खलबली मची हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 13 Jan 2021 10:40 PM
share Share

समस्तीपुर निज संवाददाता

प्रतिनियुक्त शिक्षकों का प्रतिनियोजन समाप्त कर देने संबंधी डीईओ वीरेन्द नारायण के आदेश के बाद प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों के बीच खलबली मची हुई है। प्रभावित शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय से लेकर डीईओ कार्यालय तक दौड़ लगानी शुरू कर दी है। वे अपने प्रतिनियोजन को रोकवाने के लिए पैरवी कराने में जुट गये हैं। इस संबंध में डीईओ कार्यालय का कहना है कि आदेश के बाद ऐसे सभी शिक्षक अब अपने अपने मूल विद्यालय के लिए स्वत: विरमित समझे जाएंगे। इसके बाद भी जो शिक्षक अपने मूल विद्यालय में योगदान नहीं करेंगे उनका वेतन शिक्षा विभाग से नहीं मिलेगा।

इस दौरान समस्तीपुर के बीईओ विजय कुमार ने डीईओ के आदेश के बाद अपना आदेश जारी किया किया है जिसमें स्वत: विरमित समझे जाने का उल्लेख करते हुए सभी स्कूलों के एचएम व प्रभारी एचएम को निर्देश दिया है कि 15 जनवरी तक इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि उनके स्कूल के कोई शिक्षक किसी स्कूल या किसी सरकारी कार्यालय में प्रतिनियुक्त नहीं हैं। यह प्रमाण पत्र एचएम अपने संकुल समन्वयक के माध्यम से बीआरसी को देंगे। तय तिथि तक अपने मूल विद्यालय में योगदान नहीं करते हैं तो इसकी सूचना 15 जनवरी को ही बीईओ कार्यालय को दें ताकि उन शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। बता दें कि उन प्रतिनियुक्त शिक्षकों पर डीईओ का आदेश लागू नहीं होगा जो एक शिक्षकीय या शिक्षकविहीन स्कूल में या फिर उन उत्क्रमित स्कूल में शिक्षण कार्य पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें