अंगारघाट में डेंगू ने पसारा पांव, दो लोग चपेट में
उजियारपुर के अंगारघाट में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। अब तक दो लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मरीजों में बिनोद कुमार राय और रामजीनिश राय शामिल हैं। स्वास्थ्य...
उजियारपुर, निज संवाददाता। उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाट में डेंगू ने पांव पसार लिया है। अब तक दो लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही गांव के अन्य लोग डेंगू से सहम गये हैं। जानकारी के अनुसार, डेंगू से आक्रांत मरीजो में अंगार पंचायत के वार्ड 7 निवासी ग्रामीण चिकित्सक स्वर्गीय रंगलाल राय का पुत्र बिनोद कुमार राय व वार्ड 9 निवासी रामजीनिश राय शामिल है। बीमारी के कारण बिनोद का प्लेटलेट्स अब भी 60 हजार से अधिक नही बढ़ रहा है। एसे लगभग 5 दिन पूर्व से लगातार बुखार था। दवा लेने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गये। तब जांच में पता चला कि वह डेंगू का शिकार हो चुका है। चिकित्सा क्षेत्र के जानकारों के अनुसार सामान्य व्यक्ति के खून में प्लेटलेट्स की मात्रा डेढ़ लाख रहना चाहिए। इसी प्रकार वार्ड 9 निवासी रामजीनिष राय को भी कई दिन तक अत्यधिक बुखार रहने व शरीर के कमजोरहोने के बाद परिजनों ने समस्तीपुर में एक निजी चिकित्सक में इलाज कराया। जहां इलाज के बाद बुखार तो उतरा, लेकिन वह इतना कमजोर हो चुका है कि उसे उठने व बैठने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि उसे डेंगू नहीं है। लेकिन परिजनों ने बताया कि उसे वहीं दवा दी जा रही है जो डेंगू के मरीज को दी जाती है। इस संबंध में उजियारपुर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि इसकी सूचना जिला को दी जाएगी। जिसके बाद इलाके में फॉगिग कराने की व्यवस्था हो पाएगी। उन्होंने अंगार समेत पूरे प्रखंड के लोगों को अपने घर के पास आसपास साफ सफाई रखने व जलजमाव नहीं होने देने की सलाह दी है। इसके साथ ही फुल शर्ट भी पहनने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।