Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsDaylight Heist at Bank of Maharashtra 5 Crore Gold and 15 Lakh Cash Looted in Samastipur

ग्राहक बन घुसे लुटेरे, बैंककर्मियों को बाथरूम में बंदकर हो गए फरार

समस्तीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र से दिनदहाड़े 5 करोड़ रुपये का सोना और 15 लाख रुपये नकद लूट लिया गया। घटना के दौरान बदमाशों ने बैंक में फायरिंग की और कर्मचारियों व ग्राहकों को बंधक बना लिया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 8 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
ग्राहक बन घुसे लुटेरे, बैंककर्मियों को बाथरूम में बंदकर हो गए फरार

समस्तीपुर, निप्र। शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ रुपये के सोना व 15 लाख नगद लूट की बड़ी वारदात के बाद हड़कंप मच गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूट के घटना की जानकारी मिली लोग घबरा गए। खासकर आसपास के दुकानदारों के बीच लूट की इस घटना से दहशत का माहौल बन गया। करीब 45 मिनट तक सभी बदमाश बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे। इस दौरान एक बदमाश ने बैंक के अंदर ही फायरिंग भी कर दिया। यह तो गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी। इस दौरान सभी बैंक कर्मियों व ग्राहकों को बदमाशों ने कमरे व बाथरूम में बंधक बना लिया और सभी का फोन व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ लेते चले गये।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी बदमाश वहां से अलग-अलग दिशा में निकल गये। कुछ बदमाश ताजपुर रोड होते तो कुछ तिरहुत अकादमी होते गंगापुर से नेशनल हाईवे होते वैशाली जिले की तरफ निकल गये। बताया गया है कि इस लूटकांड की घटना में लोकल लाइनर की भूमिका संलिप्त है। करीब दो हफ्ते तक इस बैंक की रेकी करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है। डीआईजी भी पहुंची घटनास्थल पर: लूटकांड की सूचना मिलते ही मिथिला रेंज की डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम भी घटनास्थल पर पहुंची और बैंक कर्मियों से लूटकांड की विस्तृत जानकारी ली। इधर एसपी अशोक मिश्रा द्वारा सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी टीम के द्वारा समस्तीपुर समेत आसपास के जिलों में छापेमारी की जा रही है। समस्तीपुर पुलिस के अनुसार सभी बदमाश वैशाली जिले के हो सकते हैं। लूटकांड के तुरंत बाद ही पुलिस की एक टीम अपराधियों के भागने की दिशा में निकल गई थी। खुद सदर एसडीपीओ-1 संजय पांडेय देर शाम छापेमारी में निकले हैं। आशंका है कि यह लोग सोना लूटकांड गिरोह से जुड़े हो सकते है। फिलहाल पुलिस हर विंदुओ पर जांच में जुटी है। समस्तीपुर पुलिस द्वारा आसपास के जिलों के पुलिस से भी सहयोग मांगी जा रही है। झोला व बैग में कैश व ज्वेलरी ले जाते दिखे बदमाश बैंक के अंदर घुसे 9 अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज सामनें आया है। जिसमें बैंक के अंदर जाते और लूटकर बाहर निकलते देखे गये है। बदमाशों के चेहरे पर कोई नकाब नहीं था, जिससे उनके चेहरे साफ-साफ देखे जा सकते हैं। बैंक लूटकर बाहर निकलते अपराधियों के हाथ में झोला और बैग था जिसमें सभी कैश और आभूषण ले जाते बदमाश दिखाई दिये। बता दें, बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुसे और हथियार दिखाकर बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने कैश और सोना लूटा, फिर वे वहां से भाग गए। घटना की जांच के लिये सदर एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में एसआईटी बनायी गयी है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है। बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है। बैंक में कोई गार्ड मौजूद नहीं था। घटना की सूचना काफी देर बाद बैंक की ओर से दी गई। बैंक का सायरन भी नहीं बजा था। सायरन की सक्रियता की जांच करायी जा रही है। -अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें