दलसिंहसराय डीसीएचसी में संक्रमित महिला की मौत

अनुमंडल अस्पताल स्थित डीसीएचसी में इलाजरत 40 वर्षीया एक महिला की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई। वह मोख्तियारपुर सलखनी पंचायत के पर्णपुरा की निवासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 20 May 2021 04:32 AM
share Share

दलसिंहसराय। अनुमंडल अस्पताल स्थित डीसीएचसी में इलाजरत 40 वर्षीया एक महिला की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई। वह मोख्तियारपुर सलखनी पंचायत के पर्णपुरा की निवासी थी। बताया गया कि 16 मई को लक्षण के आधार पर कोरोना का संदिग्ध मरीज के रूप में उसे कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था। 17 को त्रुनेट जांच में वह पॉजिटिव मिली। इलाज के बाबजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

वार्ड सचिव की दरभंगा में मौत

खानपुर। खानपुर प्रखंड के शोभन पंचायत में वार्ड सचिव की कोरोना से मौत हो गई। दरभंगा में उनका इलाज चल रहा था। सांस लेने में दिक्कत आने पर उन्हें रोसड़ा से दरभंगा भेजा गया था। जहां उनकी मौत हुई।

कृषि विभाग के कर्मी की पटना में मौत

ताजपुर। ताजपुर प्रखंड कृषि विभाग में कार्यरत एक युवा कृषि समन्वयक की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। बीएओ विनय कुमार ने बताया कि कृषि समन्वयक की मौत की जानकारी परिजनों से मिली है। वे पूसा प्रखंड के निवासी थे। ताजपुर के हरिशंकरपुर बघौनी एवं रहीमाबाद पंचायत में कृषि समन्वयक के रूप में काम करते थे। पिछले दो हफ्ते से कोरोना संक्रमण के कारण बीमार थे। गंभीर हालत में पटना के रुबिन अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मालूम हो कि ताजपुर में कृषि विभाग के दो कर्मियों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। इससे पहले एक किसान सलाहकार की मौत कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें