Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCyber Fraudster Steals 1 45 Lakhs from Tailor Master in Army Court Pants Scam

आर्मी का कोर्ट पैंट सिलवाने का झांसा दे टेलर मास्टर का उड़ाया 1.45 लाख

उजियारपुर में एक साइबर बदमाश ने फौजी बनकर टेलर मास्टर जावेद साबरी को झांसे में लेकर उसके खाते से 1.45 लाख रुपये उड़ा लिए। जावेद को एक कॉल आई थी जिसमें फौजी ने 30 कोर्ट पेंट सिलवाने का ऑर्डर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 26 Dec 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

उजियारपुर, निज संवाददाता। आर्मी का कोर्ट पैंट सिलवाने का झांसा दे साइबर बदमाश ने अंगारघाट चौक स्थित एक टेलर मास्टर के खाते से 1.45 लाख रुपये उड़ा लिया। इस संबंध में पीड़ित टेलर मास्टर जावेद साबरी ने अंगारघाट पुलिस को सूचना दी है। टेलर मास्टर ने गुरुवार को अंगारघाट थाना पर बताया कि बुधवार को उसके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने को फौजी बताते हुए कहा कि टेलरिंग दूकान से 30 फौजियों का कोर्ट पेंट सिलवाना है। उसने सिलाई का दर भी पूछा। जिस पर जावेद ने इस तरह का आर्डर लेने से इंकार किया। तब उक्त व्यक्ति ने कपड़ा सिलने।का आग्रह किया। तब टेलर मास्टर ने अपना पे फोन नम्बर देकर गुरुवार को नापी देने के लिए बुलाया। इसके बाद जावेद के बैंक खाता से देर रात एक बार 70 हजार फिर दूसरी बात 75 हजार रुपए की निकासी हो गयी। जावेद ने बताया कि इसकी जानकारी उसे तब हुई जब एसबीआई बैंक से फोन आया कि आपके खाता से पैसा निकाला गया है। इसके बाद बैक जाकर एकाउंट एस्टेटमेंट निकलवाया तो सच्चाई सामने आया। मामले में अंगारघाट थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बैंक से डिटेल लेकर छानबीन की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें