किसानों से ई- केवाईसी के नाम साढे बारह हजार की ठगी
वारिसनगर में साईबर अपराधी अब किसानों को निशाना बना रहे हैं। सुखाग्रस्त घोषित करने के नाम पर किसानों से ओटीपी मांगी गई, जिसके कारण आधा दर्जन किसानों के खाते से ₹12,500 गायब हो गए। किसानों ने ई-किसान...
वारिसनगर, निसं। प्रखंड क्षेत्र में साईबर अपराधी के निशाने पर अब किसान भी आ गये है। क्षेत्र को सुखाग्रस्त ग्रसित होने व आठ हजार रूपये अकाउंट पर भेजने को नाम पर किसानों से ओटीपी मांग गया। वहीं इस दौरान करीब आधा दर्जन किसानों के खाते से साढ़े बारह हजार रूपये गायब हो गये। इसकी शिकायत लेकर शनिवार को करीब आधे दर्जन किसान ई -किसान भवन पर पंहुच कर पदाधिकारी व कर्मी को अपनी आपबीती सुनाई। गोही पंचायत नया टोला वार्ड तीन के किसान जोखन साह ने बताया कि फोन किसान भवन वारिसनगर के नाम से किया गया था। जिसमें बताया गया कि आपका नाम पर सुखाग्रस्त घोषित में आठ हजार रूपया आया है जो तकनीकी कारण से आपके खाते मे नही जा रहा है। वहीं कॉल करने को कहा गया। जब कॉल किया गया तो केवाईसी के नाम पर एक ओटीपी मांगा गया। ओटीपी देते ही खाता से बारह हजार पांच सौ रूपए कट गया। वहीं गोही पंचायत वार्ड 6 निवासी अमित कुमार ठाकुर और रामपुर विशुन पंचायत वार्ड संख्या 4 निवासी विनय कुमार राय ने भी शिकायत की। बीएओ मोहित चंद्र पासवान ने किसानों को इससे बचने की सलाह दी। वहीं संबंधित किसान सलाहकार से मिलकर ही किसी भी प्रकार की ओटीपी देने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।