Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCyber Criminals Scam Woman of 20 000 by Falsely Claiming Son s Arrest in Rape Case

बेटे को गिरफ्तार करने की बात कह ठगा 20 हजार रुपये

साइबर अपराधियों ने बेटे को रेप केस में गिरफ्तार करने की बात कह एक महिला से ऑनलाइन 20 हजार रुपये ठग लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 10 Jan 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर, निज प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों ने बेटे को रेप केस में गिरफ्तार करने की बात कह एक महिला से ऑनलाइन 20 हजार रुपये ठग लिया। इस मामले में महिला के पति ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में आजादनगर निवासी रामाशीष महतो ने कहा है कि साइबर अपराधी ने उनकी पत्नी की मोबाइल पर कॉल कर प्रयागराज में पढ़ रहे बेटे अभिषेक अनुग्रह को रेप केस में गिरफ्तार करने की बात कही। इससे उनकी पत्नी घबरा गयी। कॉल करने वाले ने अपना नाम विक्की बताते हुए बेटे को छोड़ने के एवज में 45 हजार रुपये की मांग करने के साथ कहा कि डीआईजी के पास जाने पर मामला बिगड़ सकता है। इसलिए जल्दी से पैसा भेज दें। इसके बाद उनकी पत्नी ने डर कर दो बार मे 20 हजार रुपये भेज दिया। पीड़ित ने कहा है कि उनकीं पत्नी का पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खाता है। जहां से स्टेटमेंट निकालने पर पैसा लेने वाले का नाम सुबोध राम दिखा रहा है। पीड़ित के आवेदन पर साइबर थाना में कांड संख्या 2/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें