बेटे को गिरफ्तार करने की बात कह ठगा 20 हजार रुपये
साइबर अपराधियों ने बेटे को रेप केस में गिरफ्तार करने की बात कह एक महिला से ऑनलाइन 20 हजार रुपये ठग लिया।
समस्तीपुर, निज प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों ने बेटे को रेप केस में गिरफ्तार करने की बात कह एक महिला से ऑनलाइन 20 हजार रुपये ठग लिया। इस मामले में महिला के पति ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में आजादनगर निवासी रामाशीष महतो ने कहा है कि साइबर अपराधी ने उनकी पत्नी की मोबाइल पर कॉल कर प्रयागराज में पढ़ रहे बेटे अभिषेक अनुग्रह को रेप केस में गिरफ्तार करने की बात कही। इससे उनकी पत्नी घबरा गयी। कॉल करने वाले ने अपना नाम विक्की बताते हुए बेटे को छोड़ने के एवज में 45 हजार रुपये की मांग करने के साथ कहा कि डीआईजी के पास जाने पर मामला बिगड़ सकता है। इसलिए जल्दी से पैसा भेज दें। इसके बाद उनकी पत्नी ने डर कर दो बार मे 20 हजार रुपये भेज दिया। पीड़ित ने कहा है कि उनकीं पत्नी का पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खाता है। जहां से स्टेटमेंट निकालने पर पैसा लेने वाले का नाम सुबोध राम दिखा रहा है। पीड़ित के आवेदन पर साइबर थाना में कांड संख्या 2/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।