कुत्ते को बचाने में पोल से कार टकराई, वैज्ञानिक दंपती घायल
पूसा (समस्तीपुर)। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के वैज्ञानिक दंपती डॉ. विशाल कुमार और

विभूतिपुर। इंस्टाग्राम पर अश्लील तस्वीर भेजने व धमकी भरे संदेश प्रसारित करने को लेकर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर वार्ड-9 निवासी कैलाश मंडल के पुत्र सुनील कुमार ने साइबर थाना समस्तीपुर में एक आवेदन दिया है। इसके माध्यम से पीड़ित ने बताया है कि वह अपने मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम चलाता हूं। गत 8 फरवरी को किसी पंकज कुमार द्वारा मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाय का संदेश भेजा। जवाब नहीं देने पर पुन: 16 फरवरी की संध्या उक्त पंकज कुमार आईडी से अश्लील तस्वीर, एक लड़की का मोबाइल नंबर एवं अश्लील संदेश प्रसारित किया। पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में प्राथमिकी विभूतिपुर थाना में दर्ज कराया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।