प्रमाण पत्र मिलने के बाद आंदोलन खत्म
पूसा में भाकपा-माले का आंदोलन शुक्रवार को 10वे दिन समाप्त हो गया। 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र लाभुकों को मिलने के बाद आंदोलन खत्म हुआ। प्रखंड सचिव ने बताया कि बथुआ पंचायत के गरीबों को प्रमाण...
पूसा। पूसा में भाकपा-माले का आंदोलन शुक्रवार को 10वे दिन समाप्त हो गया। इस दौरान मांग के अनुरूप 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र लाभुकों को मिला जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ। बता दे भ्कि माले के कार्यकर्ता बीते 9 दिनों से अंचल कार्यालय के निकट अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन कर रहे थे। प्रखंड सचिव अमित कुमार ने बताया कि बथुआ पंचायत के गरीबों के हाथ में 72 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र मिलने के बाद आंदोलन समाप्त हो गया। शेष बचे पंचायतों के गरीबों को भी जल्द ही प्रमाण पत्र मिल जाने का आश्वासन मिला है। मौके पर जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, महेश कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह, दिनेश राय, अखिलेश सिंह, राजाराम सिंह, जितेन्द्र राय,भाग्यनारायण राय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।