Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCPI ML Protest Against Illegal Collection in Public Welfare Schemes in Ujiarpur

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को ले दिया धरना

उजियारपुर में मालती पंचायत भवन पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जनहित योजनाओं में अवैध वसूली के खिलाफ धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि बीडीओ यदि घूसखोरों पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो मार्च में बड़ा आंदोलन...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 9 Feb 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने  समस्याओं को ले दिया धरना

उजियारपुर। मालती पंचायत भवन पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जनहित की योजनाओं में अवैध वसूली को लेकर धरना दिया। अध्यक्षता विजय कुमार राम व संचालन सुधांशु प्रियदर्शी ने किया। मौके पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जनहित के योजनाओं में गरीबों से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बीडीओ यदि घूसखोर कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए सभी जरूरतमंद परिवारों का नाम आवास योजना की सूचि में शामिल नहीं करवाते है तो मार्च माह में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने आवास योजना के लाभार्थी के मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी गबन की उच्चस्तरीय जांच कराने, फर्जी मजदूरों के नाम पर अवैध निकासी पर रोक लगाने, 72 हजार रुपये से कम का गरीबों को आय प्रमाण-पत्र निर्गत करने सहित कई मांगों को लेकर गांव, गांव में आंदोलन करने का आह्वान किया। सभा को फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, ललन कुमार, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, गंगा प्रसाद पासवान, तनंजय प्रकाश, मो. उस्मान, मो. फरमान, अर्जुन दास, दिलीप कुमार राय, महेश कुमार सिंह, शमीम मंसूरी, जफर अंसारी आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें