Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCPI M Protest for Resumption of Water Supply in Chaita Dakshini Panchayat

नल का जल आपूर्ति के लिए सीपीएम कार्यकर्ता ने दिया धरना

उजियारपुर के चैता दक्षिणी पंचायत के वार्ड 11 में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने बंद नलजल का पानी चालू कराने की मांग को लेकर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि पानी की समस्या कई दिनों से चल रही है। धरना की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 21 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

उजियारपुर। निज संवाददाता प्रखंड के चैता दक्षिणी पंचायत के वार्ड 11 मे बंद नलजल का पानी चालू कराने की मांग को लेकर दर्जनों सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पानी टंकी के समक्ष धरना दिया। संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले कई दिनों से नलजल का पानी बंद है जिसके कारण लोगों को पानी की समस्या बनी हुई है। सरकार कहती है कि किसी कारण पानी बंद होता है तो तीन दिनों के अंदर ठीक करा दिया जाएगा। लेकिन यहां कई दिनों से पानी बंद है। लोगों के बीच पानी के लिए हाहाकार मचा है। मौके पर शाखा सचिव रामप्रीत सहनी ने अध्यक्षता किया। जबकि अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, रामप्रवेश चौरसिया, यदुवंश राय,राम नारायण सहनी, राम उचित राय, राम किशुन सहनी, मौजी सहनी, राम विनोद सहनी, दुर्गा राय आदि मौजूद थे। इधर धरना की सूचना मिलते ही विभाग की ओर से पहुंचे मिस्त्री ने बंद पड़े नलजल को ठीक करना शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें